जिस तरह शेयर
बाजार में खरीद-फरोख्तर की जाती है उसी तरह कमोडिटी बाजार में भी खरीद-फरोख्तह की
जाती है। इसके बावजूद कमोडिटी या वायदा बाजार शेयर बाजार से थोड़ा अलग होता है। कमोडिटीज
ट्रेडिंग की विधिवत शुरुआत बॉम्बे कॉटन
ट्रेड एसोशिएशन लिमिटेड के साथ 1875 में हुई थी और
इसी का अनुसरण करते हुए 1900 में गुजराती
व्याबपारी मंडली का भी गठन हुआ, जिससे कि बादाम,
बीज और कपास के व्यापार को और अधिक बढ़ाया जा सके।
कमोडिटी बाजार
में मुख्ये रूप से रॉ मटेरियल्सब (कच्चाक माल) का आदान-प्रदान होता है। कमोडिटी की
अवधारणा को बेहतर तरीके से समझने के लिए हम ये उदाहरण ले सकते है कि अगर कोई
कुर्सी जो किसी के बैठने के लिए बनाई गई हो या वो कोई भी वस्तुण जो किसी के काम
आती हो उसकी ट्रेडिंग ही कमोडिटी कहईलाती है। वो कोई भी वस्तु कमोडिटी मार्केट में
नहीं आती, जिसका उत्पारदन किसी रुचि
या शौक को पूरा करने के लिए किया गया हो।
इसलिए यह कहा जा
सकता है कि उपयोग में लाई जाने वाली हर वस्तु
कमोडिटी के अंतर्गत आती है। कमोडिटी वह मंच भी है, जहाँ पर पुराने व वर्तमान भावों के आधार पर या इन भावों का
विश्लेोषण्ा कर भविष्यक के सौदे भी तय किए जाते हैं।
कमोडिटी बाजार
में उत्पाद की गुणवत्ता पर ध्यायन नहीं
दिया जाता बल्कि माँग की आपूर्ति अधिक महत्वटपूर्ण होती है। इस बाजार में क्वा
लिटी महत्वय नहीं रखती है। यहाँ सिर्फ खरीद-फरोख्ता होती है बस।
आधुनिक कमोडिटी
बाजार की जड़ें कृषि उत्पा दों के व्यातपार में हैं। 19वीं सदी में अमेरिका में गेहूँ, चना आदि का बड़े पैमाने पर व्या्पार किया जाता था, लेकिन सोयाबीन जैसे अनाज को अभी-अभी कमोडिटी
बाजार में शामिल किया गया है।
कमोडिटी के कुछ
प्रकार इस प्रकार से है :-
*एमसी : कमोडिटी
के लिए खर्च कुल धन। *सीएम : धन के लिए बेची गई कमोडिटी।
*एमएम : धन उधार
देना जिससे उसके ब्यायज से और अधिक धन बनाया जाए।
*एमसीएम : कमोडिटी
खरीदने के लिए पैसे का उपयोग करना और ज्यानदा धन के लिए फिर से बेचना।
*स्पॉट ट्रेडिंग :
स्पॉाट ट्रेडिंग एक ऐसी खरीद-फरोख्त है जिसमें उत्पााद की तुरंत पूर्ति की जाती
है।
*फॉरवर्ड
कॉन्ट्रे क्ट्स : दो पार्टियों के बीच तय
की गई तारीख पर उत्पा्दों का आदान-प्रदान करना।
बाजार की वर्तमान
स्थितियों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि थोड़े से विश्लेीषण के बाद इस बाजार
में भी हाथ आजमाए जा सकते हैं। बहरहाल जोखिम तो हर तरहक के निवेश में होती ही है।
और जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते है Commodity Trading Tips
This blog is really very informative and positive way, get 2 days Free Commodity Tips
ReplyDelete